logo

राज्य मंत्री ने किया सरकारी गाइडलाइन का पालन जनता ने माना अनुकरणीय कार्य


संवाददाता गोविन्द दुबे रायसेन

बरेली/ बड़े लंबे समय के बाद रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा को मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में नेतृत्व करने का मौका मिला। उदयपुरा विधानसभा के विधायक नरेंद्र शिवाजी पटेल को मोहन कैबिनेट में राज्य मंत्री बनाया गया। पटेल का राज्य मंत्री बनाकर प्रथम बार बरेली आगमन हुआ, जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। वहीं राज्य मंत्री ने नगर में आभार रैली निकाकर उदयपुरा विधानसभा के सभी नगर वासियों का अभिवादन किया और रामलीला मैदान में आभार सभा को संबोधित किया। इस बीच राज्यमंत्री सुप्रीम कोर्ट और मध्य प्रदेश शासन के निर्णय का पालन करते हुए अनुकरणीय उदाहरण भी प्रस्तुत किया। राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने रामलीला मैदान में जनसभा के बीच सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया। राज्य मंत्री ने अपने उद्बोधन के बीच 10 बजने से ठीक 1 मिनट पहले ही अपना उद्बोधन समाप्त कर दिया और जनता से हाथ जोड़कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का मैं पालन करता हूं, 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर पूर्णता बंद है और मैं मध्य प्रदेश शासन का राज्य मंत्री हूं, हम सभी को सरकार और कोर्ट के निर्णय का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव में सबसे पहले मध्यप्रदेश में सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के निर्देश के साथ सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए प्रदेश के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। उनके ही मंत्री ने सरकार के निर्देशों का गंभीरता से पालन किया, यह क्षेत्र में एक अनुकरणीय उदाहरण बना।

0
946 views